UP: सिपाही मीनाक्षी के काम से नाखुश थे थाना प्रभारी, कई बार हुई कहासुनी, फिर ऐसी बनी एकदम खास; खुला एक और राज
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में यह बात सामने आई है कि थाना प्रभारी अरुण कुमार महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के कामकाज से नाखुश रहते थे। उन्होंने महिला सिपाही को हटाने के लिए रिपोर्ट भी भेजी थी। सूत्रों के मुताबिक, कोंच कोतवाली में तैनाती के दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार राय महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा की कार्यशैली से नाराज रहते थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान कई बार राय ने उसकी कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि उन्होंने मीनाक्षी को हटवाने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट तक भेज दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 12:02 IST
UP: सिपाही मीनाक्षी के काम से नाखुश थे थाना प्रभारी, कई बार हुई कहासुनी, फिर ऐसी बनी एकदम खास; खुला एक और राज #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Jalaun #JalaunPolice #SubahSamachar
