Jalore News: मोबाइल टॉवर से RRU मशीन चुराकर कबाड़ियों को बेच रहे थे, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

जिले की रामसीन थाना पुलिस ने मोबाइल टॉवर से आरआरयू मशीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवरों से बार-बार आरआरयू मशीन चोरी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराज सिंह की देखरेख में थाना प्रभारी तेजूसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने राकेश पंवार, चिमनाराम, महिपाल और सुरेश को गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे किरोड़ीलाल, बोले- नुकसान की भरपाई करेगी सरकार पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले टॉवर कंपनी में रखरखाव का काम करते थे और अपने अनुभव का फायदा उठाकर रात में 50 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़कर मात्र 10 मिनट में मशीन चोरी कर लेते थे। एक आरआरयू मशीन की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है, जिसे आरोपी सस्ते दामों पर कबाड़ियों को बेचकर खर्च कर देते थे। अब तक आरोपियों ने लगभग 90-100 वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें जालौर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, उदयपुर और अजमेर जिले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामदगी और अन्य वारदातों के खुलासे के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। यह राज्य में पहली बार है जब बड़े स्तर पर मोबाइल टॉवर से मशीन चोरी करने वाली सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ में और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalore News: मोबाइल टॉवर से RRU मशीन चुराकर कबाड़ियों को बेच रहे थे, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Jalore #Rajasthan #MobileTower #RruMachine #AccusedArrested #RamsinPoliceStation #SuperintendentOfPolice #Airtel #Sirohi #Pali #Barmer #SubahSamachar