Hamirpur (Himachal) News: जमली में दुकान में लगी आग, तीन लाख रुपये का नुकसान
बिझड़ी (हमीरपुर)। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंर्तगत जमली बाजार में मंगलवार को एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से दुकानदार को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह अग्निकांड पेश आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमली बाजार में स्थित हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का पता तब चला, जब आसपास के दुकानदारों ने उक्त दुकान से धुंआ बाहर निकलते देखा।दुकानदारों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जब दुकान का शटर उठाया तो आग के कारण दुकान के अंदर रखा रंग-रोगन का सामान, प्लास्टिक के बरतन, रस्सियां, चेन और प्लास्टिक की पाइपें सहित अन्य सामान आग से जल गया। दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय हलका पटवारी को दी गई। हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इस आगजनी की घटना में तीन लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। दुकान का बीमा होने के चलते संबंधित बैंक को इस बारे सूचित किया जा चुका है। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित दुकानदार ने आग लगने की घटना के बारे में पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार अमन कुमार ने कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी। जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो दुकान में रखा सारा सामान जलकर बुरी तरह राख हो चुका था। अतिरिक्त हलका पटवारी दिनेश अग्निहोत्री ने बताया कि जमली बाजार में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से पीड़ित दुकानदार को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय हलका पटवारी छुट्टी पर होने के चलते मेरे पास ही जमली पटवार वृत का कार्यभार है। मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:23 IST
Hamirpur (Himachal) News: जमली में दुकान में लगी आग, तीन लाख रुपये का नुकसान #HamirpurHimachalNews #SubahSamachar