Jhalawar News: नगर परिषद परिसर में कचरा वाहन दीवार से टकराया, सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की

रविवार सुबह झालावाड़ नगर परिषद के फायर ब्रिगेड परिसर में खड़े कचरा संग्रहण वाहन के दीवार से टकराने के बाद बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ठेके पर कार्यरत सफाईकर्मी एवं ड्राइवर रोहित (28) पुत्र अशोक निवासी बस स्टैंड झालावाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने उसे तत्काल एसआरजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अनुराग ने बताया कि मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि रोजाना की तरह रोहित रविवार सुबह फायर ब्रिगेड परिसर से कचरा संग्रहण वाहन निकाल रहा था। इसी दौरान वाहन अचानक सामने की दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी हालत नाजुक हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ये भी पढ़ें:Balotra News:राष्ट्रीय पक्षी का जहरीले दानों से हो रहा था शिकार, वन विभाग ने 40 घंटे में आरोपी को पकड़ा हादसे के बाद सफाईकर्मियों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अस्पताल पहुंच गए और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, हालांकि ठेकेदार और अधिकारियों की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। परिजनों ने बताया कि रोहित घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी और दो मासूम बेटियां हैं। अब रोहित की मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सफाईकर्मियों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी और कचरा संग्रहण वाहनों में सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग की है। गौरतलब है कि झालावाड़ में सफाईकर्मी स्वयं ही कचरा वाहनों को चलाते हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhalawar News: नगर परिषद परिसर में कचरा वाहन दीवार से टकराया, सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की #CityStates #Rajasthan #MunicipalCouncilPremises #GarbageCollectionVehicle #DeathOfSanitationWorker #HospitalPolicePost #RefusalToConductPost-mortem #FireBrigadePremises #GarbageVehicleHitTheWall #JhalawarNews #DemandForCompensation #SubahSamachar