सांप काटने का हैरान करने वाला मामला: पैर से दबने पर रात में आकर सोते समय किया हमला, दो जगह डसा, मौत

पृथ्वीपुर (मप्र) में सर्पदंश का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि युवक के पांव के नीचे आने से सांप कुचल गया था। रात करीब 10 बजे युवक कमरे में सो रहा था, तभी उसी सांप ने उसे डस लिया। उसके हाथ एवं पांव में सर्पदंश के निशान थे। सपेरे को बुलाने पर कमरे से कोबरा मिला। उधर, परिजन अचेत हाल में युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उपचार के दौरान शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। पृथ्वीपुर निवासी कैलाश कुशवाहा (35) पुत्र छंदी प्राइवेट काम करता था। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे काम से लौटते समय कैलाश के पांव के नीचे आने से सांप घायल हो गया। कैलाश ने यह बात आकर परिजनों को बताई। खाना खाकर कैलाश सोने चला गया। रात करीब 11 बजे कैलाश चीखकर जाग गया। परिजनों की भी नींद खुल गई। परिजनों ने देखा कि कैलाश के हाथ एवं पांव में सर्पदंश के निशान थे। पड़ोस में रहने वाले सपेरे को बुलाने पर कुछ देर में कमरे से सांप पकड़ा गया। उधर, कैलाश के अचेत होने पर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में पत्नी कमला समेत दोनों बेटियों पूजा एवं मोहिनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सांप काटने का हैरान करने वाला मामला: पैर से दबने पर रात में आकर सोते समय किया हमला, दो जगह डसा, मौत #CityStates #Jhansi #DeathDueToSnakeBite #JhansiSnakeAttack #JhansiMedicalCollege #SnakeCameAtNightAfterBeingCrushedByFoot #SubahSamachar