Jhansi: टीका बेअसर...गलघोंटू से दो मासूमों की मौत, कई बीमार, डीएम ने कमेटी गठित कर बैठाई जांच

टीका लगने के बाद बावजूद डिप्थीरिया यानी गलघोंटू से दो मासूमों की मौत हो गई। तीसरा बच्चा भी उपचाराधीन है। गुरसराय क्षेत्र के गांव मोती कटरा के दो बच्चों की मौत को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहा कि जन्म के बाद शिशु को बीसीजी का टीका हर हाल में लगे। बबीना, मऊरानीपुर, बड़ागांव और बामौर में टीकाकरण का आंकड़ा चिंताजनक है। कहा कि यदि निजी अस्पतालों में बीसीजी का टीकाकरण नहीं होगा तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। डब्ल्यूएचओ से डॉ. जूही गोयल ने जानकारी दी कि गांव मोती कटरा में तीन डिप्थीरिया के मामले मिले, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। एक बच्चे का इलाज किया जा रहा है। डीएम ने ब्लॉक गुरसराय के अधीक्षक डॉ. ओपी राठौर को आउट ब्रेक एरिया में तीन किलोमीटर के दायरे में सर्वे करा इसकी रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिए। संदिग्ध मामले मिलने पर डब्ल्यूएचओ की डॉ. जूही गोयल को अवगत कराने के लिए कहा। डीएम ने जांच टीम गठित करने तथा स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। रूटीन इम्युनाइजेशन की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा शिशुओं को जन्म के बाद बीसीजी टीका लगाया सुनिश्चित करें। बबीना में 84.73, बड़ागांव में 84.61, मऊरानीपुर में 86.93 व बामौर में 83.93 फीसदी टीके लगने पर नाराजगी जताई। आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ दवाओं की उपलब्धता शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। वेयर हाउस के औचक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी को नामित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: टीका बेअसर...गलघोंटू से दो मासूमों की मौत, कई बीमार, डीएम ने कमेटी गठित कर बैठाई जांच #CityStates #Jhansi #DiphtheriaVaccine #DeathDueToDiphtheria #JhansiDm #InvestigationCommittee #SubahSamachar