Siddharthnagar News: मानवता का धर्म अपनाकर त्योहार मनाने में करें सहयोग

संवाद न्यूज एजेंसीभवानीगंज। स्थानीय थाने में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सावन में जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा की गई। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और विभिन्न गांव के प्रधान व प्रतिनिधियों ने पुलिस के सामने अपनी बात रखी। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि सावन हिंदुओं के लिए पावन महीना है। दोनों समुदाय के लोग मानवता का धर्म अपनाकर इसे मनाने में सहयोग करें। बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा, जलाभिषेक के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद से बचें। उन्होंने कहा कि मीट मछली की दुकानें खुले में नहीं लगेंगी, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा और आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: मानवता का धर्म अपनाकर त्योहार मनाने में करें सहयोग #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar