Hamirpur News: जेओए आईटी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन आरोपियों की हमीरपुर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। तीनों आरोपियों ने जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी लगाई। लेकिन सोमवार को तीनों को जमानत नहीं मिली। जिन तीन आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी दी थी उनमें मुख्य आरोपी उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद, छोटा बेटा निखिल आजाद और नीरज कुमार शामिल है। अब न्यायालय ने तीनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पेपर लीक मामले के सभी आरोपी दोसड़का स्थित जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। कुल आठ में से दो आरोपियों तनु शर्मा और अजय को पिछले दिनों बेल मिल गई थी। मौजूदा समय में छह आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। 23 दिसंबर 2022 को सामने आए जेओए आईटी पेपर भर्ती लीक मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। विजिलेंस और एसआईटी इस मामले की जांच कर रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: जेओए आईटी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई #CityStates #Shimla #JoaItRecruitmentExamPaperLeak #PaperLeakCaseHamirpur #PaperLeakNews #JoaItPaperLeakUpate #HimachalNews #SubahSamachar