Jyotish MahaKumbh: प्रयागराज में अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव, मंत्री नंदी ने किया दीप प्रज्वलन

ज्योतिष शास्त्र में रुचि रखने वालों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। प्रयागराज में 'अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव' हो रहा है। अमर उजाला और उससे जुड़े उपक्रम जीवांजलि और माय ज्योतिष की ओर से हो रहे इस महोत्सव में ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ जुटे हैं। अलग-अलग विषयों पर विचार विमर्श होगा। महोत्सव में ज्योतिष शास्त्र व गूढ़ रहस्यों के साथ-साथ वैदिक ज्योतिष, मंत्रों का महत्व, टैरो कार्ड और आधुनिकता में छिपे ज्योतिष के प्राचीन रहस्य जैसे विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम का सपामन करेंगे। उपमुख्यमंत्री करेंगे समापन समापन सत्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में होगा। मौर्य अपने मुख्य संबोधन के बाद इस ज्योतिष महोत्सव में हिस्सा लेने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jyotish MahaKumbh: प्रयागराज में अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव, मंत्री नंदी ने किया दीप प्रज्वलन #CityStates #Prayagraj #AmarUjalaJyotishMahakumbh #AmarUjalaJyotishMahakumbhInPrayagraj #MahakumbhUpdates #SubahSamachar