Firozabad News: आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की कलशयात्रा कल

संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। नगर में श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 24 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पालीवाल प्रेक्षागृह में होगा। शुभारंभ के दिन सुबह 8 बजे श्री नगरकोट देवी मंदिर चौबेजी का बाग से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर कलशयात्रा पहुंचेगी। कथा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी।मां नगर कोट सेवा समिति के पार्षद प्रमोद राजौरिया, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा, अनिल कुमार गोयल, सहस कुमार मित्तल ने संयुक्त रूप से वार्ता के दौरान बताया कि कथा के मुख्य यजमान गिरधारीलाल मित्तल पप्पू, अनीता मित्तल होंगी। कथा व्यास आचार्य भोलेश्वरदयाल दीक्षित प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक भागवत कथा करेंगे। इस दौरान रमेश चंद्र वर्मा, मोहनबाबू अग्रवाल, अजय जैन, राजकिशोर गर्ग, रजत मित्तल, मनीष कुमार अग्रवाल, सतीश चंंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की कलशयात्रा कल #KalashYatraOfEightDayLongShrimadBhagwatKathaGyanYagyaTomorrow #SubahSamachar