Deoria News: कमला एकेडमी ने पेस बाॅलिंग बैतालपुर को 109 रन से दी करारी शिकस्त
देवरिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में सोमवार को कमला एकेडमी देवरिया और पेस बॉलिंग एकेडमी बैतालपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें कमला एकेडमी ने विपक्षी टीम को 109 रन से पराजित किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देवरिया के अमर्त्य कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बरहज स्थित बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज ग्राउंड पर सोमवार की सुबह में पेस बॉलिंग क्रिकेट एकेडमी बैतालपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कमला क्रिकेट एकेडमी देवरिया ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, जिसमें यशराज वर्मा ने 38, आदित्य सिंह 32, आदित्य पटेल ने 27, दुर्गेश ने 23, अमर्त्य ने 15 तथा रौनक यादव ने 12 रन का योगदान दिया। बैतालपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमन यादव ने तीन, विपिन भारद्वाज एवं आकाश यादव ने दो-दो तथा आशुतोष मिश्रा एवं शिवम यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 220 रनों के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेस बॉलिंग क्रिकेट एकेडमी बैतालपुर की टीम 31 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें रतन ने 23, आशुतोष मिश्रा ने 20, निखिल यादव ने 11 तथा आकाश यादव ने 10 रन का योगदान दिया। कमला एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमर्त्य एवं सुगंध पांंडेय ने तीन-तीन, हसमत ने दो तथा देवांश शुक्ला एवं आदित्य पटेल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कमला क्रिकेट एकेडमी देवरिया के अमर्त्य कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेंद्र त्रिपाठी ने प्रदान किया। मैच के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, कोच शाने हबीब, पवन कुमार, तारकेश्वर साहनी, पंकज जायसवाल, आदित्य प्रजापति, सीनियर खिलाड़ी रजत मद्धेशिया, राहुल प्रसाद आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:40 IST
Deoria News: कमला एकेडमी ने पेस बाॅलिंग बैतालपुर को 109 रन से दी करारी शिकस्त #DeoriaNews #SubahSamachar
