Mandi News: टेबल टेनिस में कांगड़ा रहा विजेता

सुंदरनगर में राज्य स्तरीय अंडर-19 इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी बहा रहे पसीनासंवाद न्यूज एजेंसी सुंदरनगर (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में स्कूलों की राज्य स्तरीय अंडर-19 इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, कराटे, बॉक्सिंग और इंडोर वॉलीबाल खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बैडमिंटन में हमीरपुर ने 2-0 से शिमला को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टेबल टेनिस में कांगड़ा विजेता और मंडी उपविजेता रहा। चैस में हमीरपुर विजेता और कुल्लू उपविजेता बना। कराटे में 35 किलोग्राम भारवर्ग में सोलन के अक्षय ने स्वर्ण पदक जीता। 40 किलोग्राम वर्ग में सोलन के पीयूष ने स्वर्ण पदक पाया। 40 किलोग्राम वर्ग में चंबा के इशांत ने रजत पदक जबकि कुल्लू के कुंजम ने कांस्य पदक जीता। 45 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के इंद्र ठाकुर ने स्वर्ण, हमीरपुर के विभोर ठाकुर ने रजत और कुल्लू के ईशान यशवीर एवं हर्षित चंबा ने कांस्य पदक जीता। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: टेबल टेनिस में कांगड़ा रहा विजेता #KangraWasTheWinnerInTableTennis #SubahSamachar