नारामऊ सड़क हादसा: बाइक से टक्कर के बाद दौड़ाई कार, बस से भिड़ी…तीन की दर्दनाक मौत, ये हैं हादसे के तीन कारण
कानपुर में जीटी रोड पर बिठूर थानाक्षेत्र में नारामऊ में मंगलवार सुबह सड़क की दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन जाने के लिए अचानक कार ले जाने के दौरान जेस्ट कार कट पर बाइक से टकरा गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने तेजी से कार उलटी दिशा में कार दौड़ा दी। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात दो शिक्षिकाओं व चालक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में परिषदीय स्कूल में तैनात बाइक सवार शिक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल मंधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 07:08 IST
नारामऊ सड़क हादसा: बाइक से टक्कर के बाद दौड़ाई कार, बस से भिड़ी…तीन की दर्दनाक मौत, ये हैं हादसे के तीन कारण #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurRoadAccident #SubahSamachar