Kanpur: चोरों की अफवाह फैलाने वाले सात लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई
चकेरी क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में लगातार चोरों की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि चोरों की अफवाह को फैलाने वालों और निर्दोषों को चोर बातकर पीटने वालों पर कार्रवाई हो रही है। जिसकी कड़ी में बुधवार देर रात अहिरवां, कृष्णा नगर और चकेरी चौकी क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपित अहिरवां के सैनिक नगर निवासी शिव कुमार अग्रहरि, रामनाथ, अखिलेश गुप्ता, अहिरवां निवासी पुष्कर वर्मा, ओमपुरवा निवासी सनोज गुप्ता, लाल बंगला निवासी अमित सिंह और शिवकटरा निवासी अमित सिंह हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 20:48 IST
Kanpur: चोरों की अफवाह फैलाने वाले सात लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar