Kanpur: घर में अकेली रह रही अस्थमा की मरीज वृद्धा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा, बदबू उठी तो बेटियों ने बुलाई पुलिस

रावतपुर में एक हृदय विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर में अकेली रह रही अस्थमा की मरीज बुजुर्ग महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। मरने से पहले वृद्धा ने जरूर किसी को पुकारा होगा, आवाज लगाई होगी।लेकिन शायद उनकी आवाज बाहर तक नहीं आई। मंगलवार को बदबू उठी तो पड़ोसियों ने बेटियों को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पति और बेटे की मौत के बाद वृद्धा घर पर अकेली रहती थी। शव काफी सड़ चुका शव कमरे में मिला। मौत कितने दिन पहले हुई ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रावतपुर गांव रामलला निवासी मृतिका की बेटी शांति ने बताया कि केशवनगर निवासी मां कुसुमा देवी (70) अस्थमा की मरीज थीं। पन्द्रह दिन पहले वो और यशोदा नगर निवासी छोटी बहन लक्ष्मी ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से छुट्टी मिलने के बाद मां घर आ गई थीं। वह सब भी अपने घर चले गए। दो दिसंबर को दामाद अविनाश से मां से बात हुई थी तब तक सब कुछ ठीक था। आज मोहल्ले के लोगों ने बताया तो जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम सीढ़ी से दीवार पर चढ़कर अंदर प्रवेश हुए और चाबी से दरवाजा खोला तो नीचे के पोर्शन में कमरे में वृद्धा का शव तख्त पर पड़ा था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि गनफैक्ट्री से रिटायर्ड पिता राजेंद्र प्रसाद की कई साल पहले मौत हो चुकी है। वहीं इकलौते भाई सबलू की भी इसी साल फरवरी में ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद से मां घर पर अकेली रहती थी। वह दोनों बहने कभी कभी उनका हाल चाल लेने आती थीं। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला का शव मिला है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: घर में अकेली रह रही अस्थमा की मरीज वृद्धा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा, बदबू उठी तो बेटियों ने बुलाई पुलिस #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar