Kanpur: दिवाली की रात 11 बजे ही एक्यूआई 492 के पार, अगले 48 घंटे में करवट लेगा माैसम…बूंदाबांदी भी संभव
कानपुर में दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच दिवाली के अवसर पर रात को आठ बजे से ही शहर के नेहरूनगर क्षेत्र के प्रदूषण मापक यंत्र में प्रदूषण 194 एक्यूआई तक पहुंच गया, जो 11:30 बजे बढ़कर 486 एक्यूआई हो गया। वहीं, कल्याणपुर का 492 और किदवईनगर 310 एक्यूआई हो गया। वातावरण में जैसे-जैसे धूल और धुएं का गुबार बढ़ता गया प्रदूषण की मात्रा में भी इजाफा होता गया। इतना जरूर है कि लोगों ने ज्यादातर इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग किया। पिछले वर्षों में तो प्रदूषण की मात्रा रात नौ बजे तक ही 500 एक्यूआई पहुंच जाती थी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से भी संबंधित विभागों को प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर गाइड लाइन भी जारी की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 07:38 IST
Kanpur: दिवाली की रात 11 बजे ही एक्यूआई 492 के पार, अगले 48 घंटे में करवट लेगा माैसम…बूंदाबांदी भी संभव #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Aqi #KanpurWeather #KanpurAirPollution #SubahSamachar