Kanpur: पीएम, सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने में सहायक अभियंता निलंबित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने में आवास विकास परिषद विद्युत खंड-3 में तैनात सहायक अभियंता विनोद कुमार को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। पनकी रतनपुर कॉलोनी निवासी विपिन कुमार शुक्ला ने 23 सितंबर को आवास-विकास मुख्यालय लखनऊ शिकायत पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने एक पेन ड्राइव भी भेजी थी। आराेप लगाया था कि उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित पत्र नाै सितंबर को आवास आयुक्त को डाक से भेजा था। इस पर सहायक अभियंता विनोद कुमार ने 18 सितंबर को उन्हें फोन कर धमकाया। उन्होंने फोन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिकायतकर्ता को घर आकर देखने की धमकी भी दी। इसी शिकायत पर आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने विनोद कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच गाजियाबाद क्षेत्र (वृत्त) के अधीक्षण अभियंता को सौंपी है। उन्होंने एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही विनोद कुमार को गाजियाबाद वृत्त के अधीक्षण अभियंता से संबद्ध किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:17 IST
Kanpur: पीएम, सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने में सहायक अभियंता निलंबित #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar