Kanpur: ईएसआई का आरोग्य मंथन कार्यक्रम 11 दिसंबर को, मोबाइल माइक्रोसाइट और विशेष स्वास्थ्य पहल की होगी शुरुआत
कानपुर में कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तर प्रदेश के आगामी आरोग्य मंथन कार्यक्रम को लेकर आज अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी साझा की। यह महत्वपूर्ण आयोजन 11 दिसंबर को विकास नगर स्थित शास्त्री भवन में होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में ई-मोबाइल माइक्रोसाइट, माइक्रोबस सुविधा, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पहल और उपचार सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने जैसे कदमों की शुरुआत की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:56 IST
Kanpur: ईएसआई का आरोग्य मंथन कार्यक्रम 11 दिसंबर को, मोबाइल माइक्रोसाइट और विशेष स्वास्थ्य पहल की होगी शुरुआत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #EsiKanpur #ArogyaManthanProgram #Microsite #SpecialHealthInitiatives #SubahSamachar
