Kanpur: इंस्पेक्टर ने पी रखी थी अत्यधिक शराब, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, जांच के लिए विसरा सुरक्षित
सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ थाने के बाहर शुक्रवार शाम को कार के अंदर मृत मिले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय ने मौत के वक्त अत्यधिक शराब पी रखी थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि, उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। ऐसे में बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। डॉक्टराें को शव पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी शादी मृतक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की पत्नी राशि ने बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिये 27 नवंबर 2023 को उनकी निर्मल से शादी हुई थी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बैरिया गांव के रहने वाले निर्मल की पुलवामा में पोस्टिंग थी। पत्नी के अनुसार सात अगस्त को पति मेडिकल लीव लेकर आए थे। 29 अगस्त को उन्हें दिल्ली स्थित ट्रांजिट कैंप में रिपोर्ट करना था। शुक्रवार सुबह राजधानी ट्रेन पकड़नी थी लेकिन वह छूट गई। इसके बाद किसी अन्य ट्रेन से जाने के लिए पत्नी राशि, अपनी मां निरूपमा और किरायेदार संजय चौहान के साथ उन्हें कार से उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए साथ में निकले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:53 IST
Kanpur: इंस्पेक्टर ने पी रखी थी अत्यधिक शराब, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, जांच के लिए विसरा सुरक्षित #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar