Kanpur IT Raid: डीजीजीआई के इनपुट पर तीन महीने की जांच, फिर मारा छापा…10 करोड़ की हेराफेरी मिली थी, पढ़ें डिटेल
कानपुर में आयकर विभाग ने एसएनके पान मसाला ब्रांड के प्रतिष्ठानों पर छापा मारने से पहले महीनों तैयारी की। जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) से मिले कर चोरी के इनपुट के बाद विभाग के अफसरों ने जांच-पड़ताल शुरू की। समूह की कंपनियों के टर्नओवर, आयकर का ब्योरा जुटाया। साथ ही समूह के सहयोगियों की गहन जांच की। उत्तर प्रदेश से लेकर दमन और दीव तक जुड़े लोगों के लेन-देन का ब्योरा देखा गया। बड़ी कर चोरी होने के पुख्ता तथ्य मिलने के बाद इतने बड़े स्तर पर छापा मारा गया। दरअसल, डीजीजीआई लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली की 28 अफसरों की टीमों ने अक्तूबर में एसएनके पान मसाला की पनकी स्थित दो फैक्टरियों के साथ ही स्वरूपनगर और रतनलालनगर स्थित आवासों पर छापा मारा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:19 IST
Kanpur IT Raid: डीजीजीआई के इनपुट पर तीन महीने की जांच, फिर मारा छापा…10 करोड़ की हेराफेरी मिली थी, पढ़ें डिटेल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar