Kanpur: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, पांच महीन पहले किया था प्रेम-विवाह
नरवल थानाक्षेत्र के करबिगवां गांव में गुरुवार शाम संदिग्ध हालात में अंजली (24) का शव फंदे पर लटका मिला। अंजली के भाई आशीष ने बताया बहन ने 21 मई को करबिगवां के ई-रिक्शा चालक राजेश से परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था। बताया कि शादी के बाद से मायके पक्ष से किसी से कोई बातचीत नहीं होती थी। भाई ने दहेज के लिए हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पति राजेश ने बताया कि गुरुवार की दोपहर ई-रिक्शा लेकर वह सरसौल गया था। घर में काम के सिलसिले से अंजली को कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ। इसके बाद घर के पास रहने वाली पारिवारिक बहन को फोनकर अंजली से बात कराने के लिए कहा। जब बहन घर पहुंची तो काफी देर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद वह घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंजली का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। घर पर अंजलि के अलावा मां सियादुलारी व छोटी बहन निकिता रहती थी। घटना के समय मां और बहन खेतों में काम करने गई थीं। नरवल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:24 IST
Kanpur: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, पांच महीन पहले किया था प्रेम-विवाह #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar