Kanpur: घाटमपुर में NUPPL का बड़ा कदम, दूसरी यूनिट चालू…1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू, सीएमडी ने सराहा
घाटमपुर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम नेवेली उत्तर प्रदेश पावर प्राइवेट लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की सोमवार को दूसरी यूनिट शुरू हो गई। अब तीसरी और अंतिम यूनिट शुरू होना बाकी है। दोनों यूनिटों से 1320 मेगावाट का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सह प्रबंध निदेशक की प्रसन्न कुमार मोतुपल्ली की उपस्थिति में इसकी घोषणा की गई। इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि एनयूपीपीएल की यह उपलब्धि उद्योग जगत में दुर्लभ है। प्रत्येक अधिकारी, इंजीनियर, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी ने दिन-रात एक करके जो समर्पण और मेहनत दिखाई है, उसका परिणाम आज हमारे सामने है। टीम द्वारा किया गया कार्य हर मोर्चे पर गुणवत्ता पूर्ण, सराहनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन तथा क्षेत्र के सभी निवासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 13:19 IST
Kanpur: घाटमपुर में NUPPL का बड़ा कदम, दूसरी यूनिट चालू…1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू, सीएमडी ने सराहा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Nuppl #NupplThermalPowerProject #NlcIndia #Uprvunl #SubahSamachar
