Kanpur Road Accident: फ्लाईओवर पर कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत और आधा दर्जन घायल

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने टमाटर लदे ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ई-रिक्शा व कार में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ई-रिक्शा को हाईवे से हटवाया। हल्लू सराय संभल निवासी नरेश अपनी पत्नी गुड़िया, बेटी कशिश व परिवार के आदित्य, शालू व नैना के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर हर्ष चला रहा था। जीटी रोड फ्लाईओवर मंधना में कार ने आगे चल रहे टमाटर लदे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने ने ई-रिक्शा पलट गया। एक गंभीर घायल, अन्य को मामूली चोटें आईं ई-रिक्शा से टमाटर बेचने के लिए मंडी लिए जा रहे मानपुर चौबेपुर निवासी व्यापारी मुन्नी लाल कश्यप (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य व्यापारी सुमित और ई-रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक हर्ष गंभीर रूप से घायल है, जबकि अन्य कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज अस्पताल भिजवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Road Accident: फ्लाईओवर पर कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत और आधा दर्जन घायल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar