Kanpur Road Accident: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी मिनी बस, 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा रूमा स्थित केआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हुआ है। इसमें लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को कांशीराम अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से मिनी बस घुसी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने क्रेन की मदद की क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 13:43 IST
Kanpur Road Accident: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी मिनी बस, 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #SubahSamachar