Kanpur: जहरीली हवा ने बढ़ाई बीमारी, हार्ट फेलियर के रोगी आठ गुना बढ़े, अस्थमा-सीओपीडी के 18 मरीज भर्ती
कानपुर में प्रदूषण बढ़ने से हृदय के दाएं हिस्से के फेल होने के रोगियों की संख्या आठ गुना बढ़ गई है। एलपीएस कार्डियोलॉजी के निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि हृदय के दाएं हिस्से का काम फेफड़ों में खून भेजना होता है। प्रदूषण से फेफड़ों की गतिविधि प्रभावित होने पर हृदय पर असर आता है। निदेशक डॉ. वर्मा ने बताया कि आमतौर पर 10 फीसदी रोगी हृदय के दाहिने हिस्से के फेल होने के आते हैं। 90 फीसदी रोगी हृदय के बाएं हिस्से की खराबी के होते हैं। धमनियों में ब्लॉकेज होने से हृदय का बायां हिस्सा प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 76 रोगी कार्डियोलॉजी में भर्ती हुए। इनमें 65 रोगी हृदय के दाहिने हिस्से की दिक्कत के रहे हैं। इसमें रोगियों का सांस फूलने लगती है और हृदय पर असर आता है। एक्यूआई बढ़ने पर इस तरह के रोगी बढ़ जाते हैं। जो पहले से बॉर्डर लाइन पर होते हैं, उनकी स्थिति अधिक खराब हो जाती है। इसके अलावा ओपीडी और इमरजेंसी में भी रोगियों को देखा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:09 IST
Kanpur: जहरीली हवा ने बढ़ाई बीमारी, हार्ट फेलियर के रोगी आठ गुना बढ़े, अस्थमा-सीओपीडी के 18 मरीज भर्ती #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #HalletHospitalKanpur #KanpurAirPollution #HeartDisease #RespiratoryDiseases #Copd #SubahSamachar
