Kanpur: धड़कन धीमी हुई तो पेसमेकर लगाकर कराया प्रसव, बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
हैलट जच्चा-बच्चा अस्पताल में धड़कन की गति धीमी होने पर गर्भवती महिला के पेसमेकर लगाकर सर्जरी से प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई गई। महिला को बेहोशी की हालत में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि रोगी की धड़कन धीमी हो गई है। ऐसे में जच्चा के साथ ही बच्चे की जान को भी खतरा था। रोगी को प्रोफेसर डॉ. शैली अग्रवाल की देखरेख में भर्ती कराया गया। डॉ. शैली ने बताया कि महिला पूरे नौ महीने की गर्भवती थी। रोगी की धड़कन कभी भी रुक सकती थी। यह समस्या लगभग 20,000 में से एक गर्भवती को हो सकती है। कार्डियोलॉजी से आई एक टीम ने मौके पर ही महिला के पेसमेकर लगाया जिससे धड़कन काबू हो। इसके बाद सर्जरी कर प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव के बाद कार्डियोलॉजी भेज दिया गया है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. शैली के अलावा डॉ. दिव्या द्विवेदी, डॉ. शुचिता त्रिपाठी, डॉ. पंखुड़ी, डॉ. पूजा, बेहोशी के डॉ. अपूर्व अग्रवाल, डॉ. सत्येंद्र, कार्डियोलॉजी से डॉ. एमएम सिंह के साथ बाकी टीम मौजूद रहीं। विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने पूरी टीम को सफल सर्जरी के लिए बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:41 IST
Kanpur: धड़कन धीमी हुई तो पेसमेकर लगाकर कराया प्रसव, बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar