Kanshiram Awas Yojana: आवास घोटाले में कानूनगो और एक लाभार्थी ने किया सरेंडर, दोनों को भेजा गया जेल

कांशीराम आवास योजना में हुए मामले में सोमवार को तत्कालिन कानूनगो और एक लाभार्थी ने चंदौली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया। कांशीराम आवास योजना के आवंटन में घोटाले के मामले में 52 लोग आरोपी बनाए गए थे, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ ही साथ लाभार्थियों की भी गिरफ्तारी की गई थी। वहीं कुछ लोगों के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्यवाही होने के बाद अब आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने को मजबूर हैं। चंदौली थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में तत्कालिन कानूनगो सर्फुद्दीन और लाभार्थी संतोष कुमार पाठक ने सरेंडर किया। इन दोनों आरोपियों को कोर्ट द्वारा कस्टडी में दिए जाने के बाद जेल भेजने का निर्देश जारी किया गया। अभी तक 25 आरोपी और बचे हैं। जिनमें 16 केवल महिलाएं हैं। जिनके खिलाफ नोटिस जारी हो चुकी है। वहीं सूत्रों की माने तो दो अन्य दो लाभार्थी महिलाएं भी सोमवार को कोर्ट में पेश हुई थीं पर उनकी उर्म अधिक होने के कारण उन्हें कोर्ट द्वारा कस्टडी में नहीं लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanshiram Awas Yojana: आवास घोटाले में कानूनगो और एक लाभार्थी ने किया सरेंडर, दोनों को भेजा गया जेल #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #ChandauliNews #KanshiramAwasYojana #KanshiramAwasYojna #SubahSamachar