Lucknow News: लखनऊ के कांशीराम कॉलोनी में 11 फ्लैटों के फर्जी आवंटन, आठ पर केस
लखनऊ। चिनहट के लौलाई में बनी कांशीराम कॉलोनी में जालसाजों ने 11 परिवारों को फ्लैट के जाली आवंटन पत्र पकड़ा दिए। चिनहट थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ितों ने मंडलायुक्त रोशन जैकब से गुहार लगाई। इसके बाद मो. आजाद, पिंटू श्रीवास्तव, शम्मो बानो, उपेंद्र उर्फ पवन, मोबिन, पवन के पिता मोहन लाल राम, चाचा ब्रिज लाल और अजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, पीड़ित चांद बाबू ने बताया कि उनके अलावा सामिना बेगम, शांता देवी, रीता देवी, पिंकी कश्यप, कुसुम, सना, बिंदू सिंह, मो. शफीक, कंचन साहू और नूरजहां मल्हौर स्टेशन के पास झोपड़ी डालकर रहते थे। मल्हौर पुरवा में पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले मो. आजाद ने योजना में परिचित पिंटू श्रीवास्तव के जरिये मकान दिलवाने का झांसा दिया था।आरोपियों ने सभी से एक-एक लाख रुपये लेकर आवंटन पत्र दिया और एलडीए के चौकीदार से मिलकर फ्लैट पर कब्जा भी करा दिया। कई साल बाद आवंटन की जांच में फर्जीवाड़े सामने आया तो डूडा ने इन परिवारों को फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया था।आरोप है कि जलसेतु चौकी व चिनहट थाने में कई महीने से तहरीर दे रहे हैं, लेकिन मामला सिफर रहा। आजिज आकर मंडलायुक्त से गुहार लगाई। मंडलायुक्त ने डूडा के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार से पूछताछ की। जवाब से संतुष्ट न होने पर फटकार लगाई और केस दर्ज कराने का आदेश दिया। बड़ा सवाल : क्या डूडा पूरी तरह से था अनजानसवाल खड़ा होता है कि अचानक से 11 फ्लैट फर्जीवाड़ा कर कैसे आवंटित कर दिए गए क्या इस संबंध में डूडा के किसी कर्मचारी या अधिकारी को जानकारी नहीं थी जानकारी होने पर भी अधिकारियों ने विभाग की तरफ से केस क्यों नहीं दर्ज कराया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Lucknow News: लखनऊ के कांशीराम कॉलोनी में 11 फ्लैटों के फर्जी आवंटन, आठ पर केस #LucknowNews #SubahSamachar