Karnataka High Court: कोर्ट ने सैनिक कल्याण विभाग के लिंग भेद करने वाले नियम को किया खारिज, बताया असंवैधानिक

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि पूर्व सैनिक की 25 साल से छोटी विवाहित बेटी भी आश्रित पहचान पत्र (डिपेंडेंट आईडी कार्ड) की हकदार है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सैनिक कल्याण और पुनर्वास विभाग के दिशानिर्देशों के खंड 5(सी) को खत्म कर दिया है जो पूर्व सैनिक के 25 साल से कम उम्र की विवाहित बेटी को डिपेंडेंट आईडी कार्ड के अयोग्य बनाता है, जबकि बेटे को योग्य माना गया है। अदालत ने कहा कि दिशानिर्देश का यह खंड लैंगिक पक्षपात को दर्शाता है।अदालत ने कहा कि एक पिता के लिए बेटे और बेटियां एक समान हैं। जिस तरह एक बेटा शादी के बाद बेटा रहता है, उसी तरह बेटी भी शादी के बाद भी बेटी ही रहती है। जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने दो जनवरी को दिए अपने फैसले में दिशानिर्देश में लड़कियों के लिए दिए गए शब्द 'शादी तक' को असंवैधानिक बताते हुए उसे हटा दिया और इसे संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के खिलाफ बताया। अदालत ने यह फैसला मैसुरू की प्रियंंका आर पाटिल की याचिका पर सुनाया।अदालत ने कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवार के लिए जिस उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं, उसका लाभ इसलिए छीन लिया गया, क्योंकि बेटी की शादी हो गई है। सैनिक कल्याण विभाग ने पहचान पत्र देने से किया थाइनकार प्रियंका के पिता सूबेदार रमेश खंडप्पा पोलिस पाटिल का 2001 में पंजाब में लैंड माइंस हटाते हुए निधन हो गया था। प्रियंका ने पूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए आरक्षित 10 प्रतिशत कोटे के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन किया था, लेकिन सैनिक कल्याण और पुनर्वास विभाग उसे योग्य नहीं मान रहा था। दो हफ्ते के भीतरआईडी कार्ड मुहैया करने का आदेश हाईकोर्ट ने विभाग को दो हफ्ते के भीतर प्रियंका को आईडी कार्ड मुहैया करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि विभाग का दिशानिर्देश संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 के सिद्धातों के खिलाफ है। अदालत ने कहा कि अगर कोई नियम, नीति या दिशानिर्देश समानत के नियम का उल्लंघन करता है तो असंवैधानिक होने के नाते उसे मिटाया ही जा सकता है। बता दें,सैनिक कल्याण विभाग की गाइड लाइन के खंड5(सी) में 25 वर्ष से कम उम्र कीविवाहित बेटियों को आश्रित आईडी कार्ड के लिए अपात्र घोषित किया गया था। लेकिन पूर्व सैन्य कर्मियों के विवाहित बेटेआश्रित कार्ड हासिलकर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 01:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka High Court: कोर्ट ने सैनिक कल्याण विभाग के लिंग भेद करने वाले नियम को किया खारिज, बताया असंवैधानिक #IndiaNews #National #KarnatakaHighCourt #SubahSamachar