Basti News: एक दिन के लिए सीआरओ बनीं कस्तूरबा की छात्रा विजयलक्ष्मी
बस्ती। मिशन शक्ति-पांच के तहत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी पदों का दायित्व सौंपकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न थानों और ब्लॉक कार्यालयों में छात्राओं को विभिन्न पदों पर आसीन करके व्यवस्थागत ढांचा की जानकारी दी गई। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय बस्ती सदर की कक्षा 7 की छात्रा विजय लक्ष्मी को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी। सीआरओ का दायित्व संभालने के बाद छात्रा ने उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों का परिचय और पदीय दायित्वों की जानकारी ली। सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने स्वयं छात्रा को कार्यालय के प्रत्येक पटल के कार्याें के बारे में समझाया। मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। छात्रा ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:38 IST
Basti News: एक दिन के लिए सीआरओ बनीं कस्तूरबा की छात्रा विजयलक्ष्मी #BastiNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar