अपहरण की साजिश रचने वाला अरेस्ट: फाइनेंस कंपनी से लिया था लोन, ऐसे बनाई प्लानिंग; जानें पूरा मामला

लोन न चुकाने की नियत से अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले युवक को बुधवार को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। युवक ने फाइनेंस कंपनी से पांच लाख रुपये का लोन लिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए छिपकर पुणे के महाराष्ट्र में रह रहा था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के भाला निवासी रमाशंकर चौहान का पुत्र प्रदीप कुमार चौहान इंडियन बैंक में बैंक मित्र है। बीते सात मार्च को रमाशंकर ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा प्रदीप वाराणसी के लिए गया था। वापस नहीं आया है। बताया कि उनके बेटे का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पुलिस तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने युवक का नंबर ट्रेस किया तो उसका लोकेशन महाराष्ट्र पता चला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसे पुणे महाराष्ट्र से पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप ने फाइनेंस कंपनी से पांच लाख रुपये लोन लिया था। जिसे जमा न करने की नियत से उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और परिजनों के माध्यम से पुलिस को सूचना दिलाया। वह सबसे छिपकर पुणे, महाराष्ट्र में रह रहा है। पुलिस ने युवक पर पुलिस को गुमराह करने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अपहरण की साजिश रचने वाला अरेस्ट: फाइनेंस कंपनी से लिया था लोन, ऐसे बनाई प्लानिंग; जानें पूरा मामला #CityStates #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar