Kullu News: पिरड़ी से भूतनाथ तक ब्यास किनारे बनाया जाएगा बाईपास

कुल्लू। शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पिरड़ी से लेकर भूतनाथ पुल तक ब्यास किनारे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। बाईपास के निर्माण से कुल्लू शहर में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व की भाजपा सरकार में विधायक प्राथमिकता के तहत विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बाईपास को डाला था। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सर्वे भी किया। बाईपास को लेकर सर्वे के बाद अब प्रक्रिया शुरू होगी। नगर परिषद कुल्लू ने भी प्रस्तावित बाईपास की रेंज में आने वाले 11 अवैध खोखों को हटाया है। नई सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बाईपास के निर्माण को लेकर शीघ्र प्रक्रिया शुरू हो। भूतनाथ पुल से लेकर पिरडी तक बाईपास के बनने से कुल्लू से पिरडी के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। सरवरी से ही पिरड़ी जाने वाले सीधे बाईपास से होकर पिरड़ी पहुंच सकते हैं। उन्हें ढालपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। करीब पांच किलोमीटर सड़क ब्यास के किनारे बनाई जानी है। नगर परिषद कुल्लू भी इस सड़क के निर्माण को लेकर गंभीर है। नगर परिषद को भी इससे फायदा होगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक गौतम ने कहा कि बाईपास को लेकर अभी तक सर्वे ही किया गया है। .पिरड़ी में बनाया जाना है डबललेन पुलकुल्लू और भुंतर के बीच में आने वाले स्टेशन पिरड़ी में डबललेन पुल का निर्माण किया जाना है। पिरड़ी में बनने वाले डबललेन पुल के लिए सर्वे हो गया है। इसके लिए करीब 20 करोड़ की राशि खर्च की जानी है। बाईपास सड़क कुल्लू पिरड़ी में बनने वाले डबललेन पुल और भूतनाथ पुल के बीच कड़ी का काम करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पिरड़ी से भूतनाथ तक ब्यास किनारे बनाया जाएगा बाईपास #KulluNewsHimachalNewsBypassMadePirdiToBhootnathKulluRiverBeasBank #SubahSamachar