Panipat News: दीवार से गिरकर मजदूर की मौत
इसराना। पूठर गांव रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की दीवार से गिरकर मौत हो गई। वह लगभग 10 फीट ऊंची दीवार से गिरा था। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। इसराना थाना पुलिस ने भट्ठे का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मांडी गांव के सुरेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश (38) गांव पूठर रोड स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। राजेश रविवार सुबह काम पर गया था। शाम सात बजे उसके पास भट्ठे से फोन आया कि राजेश दीवार से गिरकर घायल हो गया। वह एनसी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। वह सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में पहुंचा। यहां राजेश बेहोश हालत में अस्पताल में था। रात 10 बजे इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। भट्ठे पर काम कर रहे साथी मजदूरों ने बताया कि राजेश दीवार पर खड़ा था। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल जमीन पर गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:39 IST
Panipat News: दीवार से गिरकर मजदूर की मौत #LaborerDiesAfterFallingFromWall #SubahSamachar