Muzaffarnagar: करियर मेले में छात्रों को सही समय पर सही लक्ष्य के चयन का महत्व समझाया गया

मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित करियर मेले में छात्रों को सही समय पर सही लक्ष्य के चयन का महत्व समझाया गया। नाटक मंचन के माध्यम से करियर काउंसलर ने विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों और पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मेले की संयोजिका सुचित्रा सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया था। करियर काउंसलर ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सही समय पर सही निर्णय लेकर छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं। पाठ्यक्रमों की जानकारी से छात्रों को मिला लाभ इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और अपने पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक, तकनीकी और अकादमिक क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया गया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के लिए सही दिशा दिखाना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Muzaffarnagar: करियर मेले में छात्रों को सही समय पर सही लक्ष्य के चयन का महत्व समझाया गया #SubahSamachar