फील्ड स्टाफ की कमी से बढ़ा कार्यभार, ड्यूटी और जिम्मेदारियां हों स्पष्ट : मुकेश राठी
सुंदरनगर (मंडी)। एचपीएसईबीएल जेई-एएई एसोसिएशन मंडी जोन की बैठक बुधवार को सुंदरनगर में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश राठी ने की। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और इंजीनियरों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।प्रदेश अध्यक्ष मुकेश राठी ने कहा कि वर्तमान में फील्ड स्टाफ और तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के कारण अधिकारियों और इंजीनियरों पर अत्यधिक कार्यभार पड़ रहा है। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है बल्कि कर्मचारियों पर मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है। उन्होंने रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा आवश्यक सामग्री की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग प्रबंधन से की।बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया कि जूनियर इंजीनियरों से अनावश्यक रूप से ऑफलाइन रजिस्टरों में प्रविष्टियां करवाई जा रही हैं, जिससे उनका समय वास्तविक तकनीकी कार्यों के बजाय औपचारिकताओं में व्यर्थ हो रहा है। संघ ने मांग की कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी और जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से परिभाषित की जाएं ताकि कार्य के दौरान किसी प्रकार की असमंजस या बाधा उत्पन्न न हो।बैठक के दौरान मंडी जोन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से तारा चंद को जोनल अध्यक्ष, विक्रम सिंह को जोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विक्रांत को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं अंकित कुमार को जोनल महासचिव, चरण सिंह नेगी को अतिरिक्त महासचिव, मनोज कुमार को मुख्य संगठन सचिव, गुलशन कुमार को वित्त सचिव, पुष्पराज को प्रकाशन सचिव और रमन कुमार को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 23:37 IST
फील्ड स्टाफ की कमी से बढ़ा कार्यभार, ड्यूटी और जिम्मेदारियां हों स्पष्ट : मुकेश राठी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
