Leh: 88 लाख का निवेश, गांव-गांव जुड़ा रोजगार; लद्दाख में उद्योग की नई शुरुआत, एक युवा उद्यमी का सपना बना मिसाल
लद्दाख की कठिन जलवायु और सीमित संसाधनों के बीच भी अगर कोई सपना साकार होता है, तो वह और भी प्रेरणादायी बन जाता है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है लद्दाख के युवा उद्यमी देलदान नामग्याल ने, जिन्होंने चार साल पहले लद्दाख एसेंशियल्स की स्थापना की। आज उनका सी-बकथॉर्न से तेल निकालने के क्षेत्र में नई पहचान बना चुका है। शुरुआत और चुनौतियां देलदान का शुरुआती विचार सी-बकथॉर्न से जूस और पल्प बनाने का था, लेकिन चूंकि यह पहले से ही बाजार में उपलब्ध था, उन्होंने आगे रिसर्च की और तेल उत्पादन की ओर कदम बढ़ाया। तेल निष्कर्षण के लिए सुपर-क्रिटिकल एक्सट्रैक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग लद्दाख में पहली बार लद्दाख एसेंशियल्स ने किया। हालांकि, मौसम की मार, अत्यधिक ठंड और ऊर्जा की खपत जैसी समस्याएं शुरू में बड़ी चुनौती बनीं। धीरे-धीरे तकनीक और अनुभव के सहारे इन कठिनाइयों पर काबू पाया गया। परिवहन की मुश्किल तेल निकालने में प्रयोग होने वाला CO₂ सॉल्वेंट लद्दाख में उपलब्ध नहीं है। इसे हिमाचल- पंजाब सीमा पर स्थित बद्दी से मंगवाना पड़ता है। खाली सिलिंडर ले जाकर, भरवाकर वापस लाना एक लंबी और महंगी प्रक्रिया है। इस समस्या को हल करने के लिए कंपनी ने स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से समझौता किया है, जो नियमित रूप से इस कार्य को अंजाम देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:36 IST
Leh: 88 लाख का निवेश, गांव-गांव जुड़ा रोजगार; लद्दाख में उद्योग की नई शुरुआत, एक युवा उद्यमी का सपना बना मिसाल #CityStates #Srinagar #LadakhEssentials #DeldanNamgyal #LadakhStartup #Sea-buckthornOil #LadakhYoungEntrepreneurs #LadakhBusinessStory #LadakhEmployment #HimalayanProducts #LadakhIndustry #WomenEmpowermentLadakh #SubahSamachar