Deoria News: सरयू में डूब रही मां-बेटियों के लिए रक्षक बनें 'लाला,' तीनों को सुरक्षित निकाला
नगर के सरयू तट स्थित आरती घाट पर सोमवार के सुबह मां और उनकी दो बेटियां स्नान कर रही थीं। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के कारण मां डूबने लगी। जिन्हे बचाने के चक्कर मे दोनो बेटियां भी बहने लगीं। तीनो को नदी मे डूबता देख तट पर मौजूद लाला पांडेय शोर मचाते हुए नही मे छलांग लगा दिए। लोगों ने किसी तरह तीनो को बाहर निकाला। जिससे सुबह- सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। डेहरी गांव में कुछ दिन पूर्व एक वृद्ध की मौत हो गई थी। जिनके कर्मकाण्ड के बाद परिवार की महिलाएं सरयू स्नान करने बरहज आई हुई थीं। स्नान के दौरान एक महिला के गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगीं। लोगों के अनुसार मां को डूबता देख दो पुत्रियां उनके बचाव में आगे बढ़ी। लेकिन वह भी पानी में बहने लगीं। नदी से बाहर निकाले जाने के बाद मां और बेटियां घबराई हुई थीं। उनके चेहरे पर खौफ दिखाई दे रहा था। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:29 IST
Deoria News: सरयू में डूब रही मां-बेटियों के लिए रक्षक बनें 'लाला,' तीनों को सुरक्षित निकाला #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaHindiNews #DeoriaSaryuNadi #SaryuNadiNews #SaryuNadiNewsInHindi #SubahSamachar