Pilibhit News: संपूर्ण समाधान दिवस पर वरासत के विवाद में वकीलों ने लेखपाल को पीटा, तहसील में मची खलबली
पीलीभीत के पूरनपुर तहसील में जमीन की वरासत के विवाद को लेकर लेखपाल और वकीलों में नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर राजस्व निरीक्षक कक्ष में पहुंचे वकीलों ने लेखपाल सतीश राना की पिटाई कर दी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील में मारपीट की घटना से खलबली मच गई। घटना के बाद वकीलों ने एसडीएम से मिलकर लेखपाल पर रिश्वत मांगने सहित कई आरोप लगाए। वहीं, लेखपाल सतीश राना ने वकीलों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। लेखपाल की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:09 IST
Pilibhit News: संपूर्ण समाधान दिवस पर वरासत के विवाद में वकीलों ने लेखपाल को पीटा, तहसील में मची खलबली #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #PuranpurTehsil #Lekhpal #Lawyers #SubahSamachar