UP: अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट पर पानी डालकर लगाई झाड़ू, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की मांग
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर नकदी बरामद होने और उनके इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादले से दीवानी कचहरी के अधिवक्ता मंगलवार को नाराज दिखे। अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी के गेट नंबर एक पर प्रदर्शन किया और पानी डालकर झाड़ू लगाई। अधिवक्ताओं ने मांग की कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाया जाए। साथ ही न्यायिक भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन विवेक शंकर तिवारी और अशोक सिंह प्रिंस के नेतृत्व में अधिवक्ता झाड़ू और बाल्टी में पानी लेकर सुबह 11 बजे दीवानी कचहरी के गेट नंबर एक पर पहुंचे। अधिवक्ताओं ने गेट पर पानी डाला और झाड़ू लगाई। अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि पानी डालकर झाड़ू इसलिए लगाई है ताकि उच्च और निचली अदालतों तक भ्रष्टाचार खत्म हो। जस्टिस वर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ऐसी कार्रवाई करे, जो नजीर बने। जस्टिस वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकदी की कथित बरामदगी से न्यायपालिका की साख प्रभावित हुई है। अधिवक्ता अशोक सिंह प्रिंस ने कहा कि घूस लेकर न्याय बेचने वाले सभी न्यायाधीशों पर प्रभावी कार्रवाई हो। प्रदर्शन में शादाब अहमद, शैलेंद्र सिंह, धनंजय पांडेय, अनिल मिश्रा, समीर मिश्रा, निहाल मिश्रा, अमित सिंह चौहान, संजय पटेल, नीतेश अग्रहरी समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:14 IST
UP: अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट पर पानी डालकर लगाई झाड़ू, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की मांग #CityStates #Varanasi #JusticeYashwantVerma #VaranasiNews #DelhiHighCourt #SubahSamachar