Deoria News: मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द
देवरिया। होली को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। इसके मद्देनजर सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। साथ ही मुख्यालय पर रहने को कहा गया है। सुविधाओं से लैस दस बेड का वार्ड रिजर्व रखा गया है। इमरजेंसी सहित वार्डों में दवा सहित इलाज की चाक-चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों को आन काल उपलब्ध रहने को कहा गया है। होली त्योहार पर हुड़दंग में लोग घायल होकर पहुंचते हैं। इसके अलावा रंग-गुलाल के आंख में जाने तथा चमड़ी के एलर्जी से पीड़ित मरीज भी पहुंचते हैं। इसे देखते हुए अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। सभी क्लीनिकल विभाग के अध्यक्षों से कहा गया है कि वह और उनके अधीनस्थ डॉक्टर, कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ें। ड्यूटी पर ड्रेस कोड में और नाम पट्टिका लगाकर कार्य करें। वार्डों में पर्याप्त मात्रा में दवा व जरूरी सामान सेंट्रल दवा स्टोर से मंगा लें, ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। मरीजों और तीमारदारों के साथ मधुर व्यवहार करने को कहा गया है। इसके अलावा नए भवन के तीसरी मंजिल पर दस बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। वहीं इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में दवा, इंजेक्शन, मरहम, पट्टी सहित अन्य सामान उपलब्ध रहेगा। सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए उपचार के समुचित इंतजाम रहेंगे। इसके लिए सभी क्लीनिक विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। छुट्टियां अपरिहार्य कारणों को छोड़कर निरस्त कर दी गई हैं। डॉक्टरों व कर्मियों को मरीजों व तीमारदारों से मधुर व्यवहार करने को कहा गया है। इमरजेंसी से लेकर वार्डों में दवा से लेकर अन्य सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे। दस बेड का वार्ड भी आरक्षित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:21 IST
Deoria News: मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द #DeoriaNews #SubahSamachar
