Haridwar News: लेखपाल पेपर लीक मामले सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई लेखपाल लिखित भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में आयोग के अनुभाग अधिकारी और उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एसटीएफ के इंस्पेक्टर की तरफ से दर्ज कराया गया है। जबकि पूरे मामले की जांच एसटीएफ ही करेगी।आठ जनवरी को राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से लेखपाल लिखित भर्ती परीक्षा कराई गई थी। प्रदेश में 498 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर दिया गया था। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस प्रकरण में कुल सात आरोपियों को नामजद करते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा की ओर से पेपर लीक करने वाले लोक सेवा आयोग के अतिगोपन अनुभाग-3 के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु, राजपाल निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल ग्राम सुकरासा अंबूवाला पथरी, संजीव कुमार निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल फ्लैट नंबर जी-407 जुर्स कंट्री ज्वालापुर, रामकुमार निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर, मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की, प्रमोद निवासी लक्सर के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा तीन और धार चार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ ही कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: लेखपाल पेपर लीक मामले सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज #LekhpalPaperLeakCase #SubahSamachar