UP: टीएमयू में बिजली गिरी... बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े पांच छात्र झुलसे; दो की हालत गंभीर
मुरादाबाद के पाकबड़ा में बारिश के बीच टीएमयू परिसर में बृहस्पतिवार रात गर्ल्स हॉस्टल के सामने पेड़ के नीचे खड़े छात्रों पर बिजली गिर गई, जिसमें पांच छात्र झुलस गए। हादसे से टीएमयू में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी और अन्य छात्रों ने झुलसे छात्रों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें दो ही हालत गंभीर बताई जा रही है। टीएमयू परिसर में बने जैन मंदिर में बृहस्पतिवार देर रात महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब आठ बजे छात्र मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए छात्र गर्ल्स हॉस्टल के सामने पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरी और पांच छात्र झुलस गए। झुलसने वालों में बीटेक के संस्कार जैन, बीसीए के बंटी राजा और सिद्धांत कुमार पांडे, बीएससी नर्सिंग के मानव और बीए एलएलबी के छात्र सीवेश सिंह हैं। सीवेश सिंह और बंटी राजा की हालत गंभीर है। टीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सक छात्रों की निगरानी कर रहे हैं। मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन और छात्रों के परिजनों को भी दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:28 IST
UP: टीएमयू में बिजली गिरी... बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े पांच छात्र झुलसे; दो की हालत गंभीर #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadTmu #SubahSamachar