Deoria News: बैतालपुर में लाइनमैन को वाहन ने रौंदा, मौत
देवरिया। बैतालपुर में रविवार की देर रात होटल से खाना खाकर कमरे पर जा रहे विद्युत विभाग के लाइनमैन को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चौरा निवासी सत्यनारायण (42) पुत्र स्व. दुखंती प्रसाद बैतालपुर विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। वह बैतालपुर में ही कमरा लेकर रहता था। रविवार की रात 10 बजे के करीब होटल से अपने कमरे पर आ रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गौरीबाजार थाना के बैतालपुर चौकी प्रभारी को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही पत्नी पुष्पा देवी व बेटा लक्की, बेटी निक्कू भी पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:28 IST
Deoria News: बैतालपुर में लाइनमैन को वाहन ने रौंदा, मौत #DeoriaNews #SubahSamachar
