Noida News: लिथियम आयरन बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा मेगा प्रोजेक्ट होगा शुरू

- आईएमटी सोहना में लगेगा प्लांट, जापान की प्रसिद्ध कंपनी एटीएल करेगी 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश- इस मेगा प्रोजेक्ट में 5 हजार से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे- प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगेसंवाद न्यूज एजेंसीनूंह। जिले के आईएमटी सोहना (रोजका मेव) में जापान की प्रसिद्ध कंपनी एटीएल ने करीब 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। यह निवेश लिथियम आयरन बैटरी निर्माण के लिए किया जाएगा। यह बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से करीब पांच हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार लिथियम आयरन बैटरी की निर्माण इकाई की स्थापना से हरियाणा की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में नए रूप से उभरेगी। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के इस मेगा प्रोजेक्ट का बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, टीडीके ग्रुप से सैटो व शशिदा, मुख्यमंत्री के विदेशी सहयोग सलाहकार पवन चौधरी, आईसीडब्ल्यूए से पंकज महेंद्रू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू भी उपस्थित थे।उन्न्त क्वाॅलिटी के बनेंगे उत्पादकेंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह जापान अपने प्रोडक्ट बनाने में क्वालिटी पर भरोसा करता है, उसी तरह अब हरियाणा में भी क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। आधुनिक भारत में आज इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी सामान बनाए जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ देश के उपभोक्ताओं व युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है। मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हरियाणा के औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा आज आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का पर्याय बन चुका है। 10 औधोगिक शहर किए जाएंगे विकसितउन्होंने कहा कि एटीएल ग्रुप (टीडीके कॉरपोरेशन, जापान) ने हरियाणा की धरती पर अत्याधुनिक लिथियम आयरन बैटरी निर्माण इकाई स्थापित कर ऐतिहासिक पहल की है। यह हरियाणा व जापान के औद्योगिक जगत में विश्वास को दर्शाता है। प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए आने वाले समय में प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 5 हजार से ज्यादा युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। वर्ष 2020 में कंपनी ने बावल में भी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर 1500 से अधिक रोजगार दिए थे।उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की हरियाणा एंटरप्राइजेज व अपॉइंटमेंट पॉलिसी, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति के तहत निवेश व रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध करा रही हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी, सड़क व रेल नेटवर्क, लॉजिस्टिक क्षमता और मजबूत सप्लाई चेन हरियाणा को देश का सबसे आकर्षक औद्योगिक हब बना रहे हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की विदेश सहयोग नीति ने प्रदेश की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा सरकार ने हाल ही में उद्योगों को वियतनाम, तुर्की व ईस्ट अफ्रीका से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि एटीएल का यह निवेश केवल एक व्यावसायिक कदम नहीं, बल्कि हरियाणा व भारत के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास का प्रतीक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lithium projct



Noida News: लिथियम आयरन बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा मेगा प्रोजेक्ट होगा शुरू #LithiumProjct #SubahSamachar