Deoria News: लंपी के प्रकोप से पशुपालक परेशान
भाटपार रानी। क्षेत्र में पशुओं के अंदर फैल रही लंपी बीमारी से अनेक गांवों के पशुपालक काफी परेशान हैं। यह कई गांव में पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो चुकी है। विकासखंड के पशु चिकित्सकों की टीम गांवों में घूम कर निरोधक टीके लगवाने एवं प्रभावित पशुपालकों को दवा व चेतावनी देने का काम करने में जुटी हुई है। वहीं अनेक पशुपालक आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दावाओं का सेवन करते देखे गए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी भाटपार रानी सुशील कुमार ने बताया है कि पशुओं के अंदर लंपी बीमारी एक वायरल बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिए इम्यूनिटीवर्धक एवं मच्छर रोधी दवाओं का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिक कारगर होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:28 IST
Deoria News: लंपी के प्रकोप से पशुपालक परेशान #DeoriaNews #SubahSamachar
