Lucknow News: कड़ाके की सर्दी में सड़क किनारे सो रहे युवक की मौत, एसडीएम बोले-उसके पास कंबल तो था

लखनऊ। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में तेलीबाग शनि मंदिर के पीछे सड़क किनारे तख्त पर सोए युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह उसे जगाने की कोशिश की गई तो वह मृत मिला। दुकानों में काम करने वाले युवक की ठंड से मौत होने की आशंका है। पर, सूचना पर पहुंचे एसडीएम सरोजनीनगर बोले-उसके पास कंबल तो था।जानकारी के मुताबिक संत कबीर नगर के मेंहदावल थानाक्षेत्र का उत्कर्ष त्रिपाठी (27) राजधानी में तेलीबाग चौराहे पर रहकर आसपास की दुकानों में काम करता था। वह अक्सर दुकानों के बाहर ही सो जाता था। मंगलवार रात को वह शनि मंदिर के पीछे स्थित दुर्गा होटल के बाहर तख्त पर कंबल ओढ़कर सोया था। बुधवार सुबह करीब नौ बजे होटल के दूसरे कर्मचारी आए और सफाई के दौरान उसे उठाने की कोशिश की तो वह मृत मिला। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ ने बताया कि युवक कंबल ओढ़कर सोया था। पास में ही अस्थायी रैन बसेरा है। 900 मीटर दूरी पर स्थायी रैन बसेरा भी है। मृतक के दोस्तों ने बताया कि उत्कर्ष के पास बिस्तर बिछौना सभी था। ऐसे में ठंड से मौत की बात सामने नहीं आ रही है। वहीं, पीजीआई कोतवाल राजेश सिंह राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow



Lucknow News: कड़ाके की सर्दी में सड़क किनारे सो रहे युवक की मौत, एसडीएम बोले-उसके पास कंबल तो था #Lucknow #SubahSamachar