Bijnor News: हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर तालाबंदी की

- भाकियू के बैनर तले चार दिन से चल रहा स्थानीय ग्रामीणों का धरना संवाद न्यूज एजेंसी कोतवाली देहात। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन भाकियू कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर तालाबंदी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर तथा सीईओ नगीना के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरना जारी रहा।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। धरनारत् भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए धरने पर पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे की निर्माणाधीन कंपनी के प्लांट पर तालाबंदी की घोषणा की तथा भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को प्लांट पर जाकर तालाबंदी करने का निर्देश दिया। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्लांट पर तालाबंदी की। सूचना पर एसडीएम सदर मोहित कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने हाईवे से बरूकी बस स्टैंड के दोनों ओर जब तक निर्माण कंपनी के कोई भी बड़े अधिकारी लिखित आश्वासन नहीं देते हैं तब तक धरना जारी रखने की बात कही। इसके बाद उप जिलाधिकारी बिजनौर सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना नेशनल हाईवे के अधिकारियों से वार्ता करके भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि नेशनल हाईवे के बड़े अधिकारी जल्दी ही धरनास्थल पर उपस्थित होंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने घोषणा की की नेशनल हाईवे के बड़े अधिकारी जब तक क्षेत्र के लोगों के बीच आकर सर्विस रोड एवं पुल को हरी झंडी नहीं देते हैं तब तक धरना जारी रहेगा। उसके बाद धरना लगातार जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन नितिन मौर्य एवं संचालन पुखराज सिंह मलिक ने किया। धरने में मुकेश कुमार, सुनील प्रधान, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह उर्फ बंटी, विनीत मौर्य, राजेंद्र सिंह, डॉ विजय सिंह, सरदार प्रकट सिंह, वीर सिंह डबास, डॉ धर्मवीर सिंह, चौधरी रामवीर सिंह, सोनू पाल, बृजेश कुमार , अंकुर चौधरी,चौधरी नैन सिंह, मुनेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, जय सिंह, महेश चंद त्यागी, विपिन राणा, विक्की राणा, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर तालाबंदी की #LockedOutAtThePlantOfTheCompanyBuildingTheHighway #SubahSamachar