Haridwar: एमए पास...बुलंद आवाज...गुमनाम जिंदगी..और फिर लावारिस की तरह हुई हंसी की विदाई

कुमाऊं विवि से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उसकी लावारिस की तरह अंतिम विदाई होगी। उच्च शिक्षित होने के बाद भी कई वर्षों से हरिद्वार में भिक्षावृत्ति करने वाली हंसी का बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। शनिवार को समाजसेवी भोला शर्मा ने उनका अंतिम संस्कार किया। मालूम हो कि हंसी प्रहरी दो वर्ष पहले तब सुर्खियों में आईं थीं, जब पता चला कि वह उच्च शिक्षित हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के बाद भी हरिद्वार की सड़कों पर भिक्षावृत्ति करके जीवनयापन कर रही हैं। मीडिया कर्मियों के टटोलने के बाद पता चला था कि वह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक के रणखिला गांव रहने वाली हैं। कुमाऊं विवि से दो विषयों से एमएम किया। वर्ष 2011 में शादी हुई। इसके बाद पारिवारिक कारणों से वह अपने पति से अलग हो गईं। कुछ समय मायके में रहने के बाद घर से निकल गई। हरिद्वार आई और भिक्षावृत्ति करने लगी। भिक्षावृत्ति करना और सड़कों के किनारे व रोडवेज बस अड्डा ही ठिकाना बना लिया। साथ में उनका बेटा भी रहता। मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद 2020 में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार पहुंचकर उन्हें सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बेटे की पढ़ाई का सरकारी खर्च उठाने का वादा किया। मेयर अनीता शर्मा ने भी हंसी को आवास देने का आश्वासन दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar: एमए पास...बुलंद आवाज...गुमनाम जिंदगी..और फिर लावारिस की तरह हुई हंसी की विदाई #CityStates #Haridwar #HansiPrahari #LiterateBeggarHansiPrahari #Beggar #HansiPrahariDeath #हंसीप्रहरी #SubahSamachar