लखनऊ: सीआरपीएफ जवान ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, नहीं मिला सुसाइड नोट; परिजनों ने की यह मांग

आशियाना के पावर हाउस चौराहे स्थित 93 बटालियन सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में तैनात जवान उपेंद्र कुमार सिंह (37) ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह संतरी ड्यूटी कर रहे थे। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने जांच की मांग की है। बिहार के छपरा लखपुरवा रसूलपुर निवासी उपेंद्र कुमार सिंह बटालियन परिसर में अकेले ही रहते थे। उनकी बृहस्पतिवार सुबह सात से नौ बजे गेट पर संतरी ड्यूटी थी। ड्यूटी खत्म होने से पंद्रह मिनट पहले ही उन्होंने संतरी पोस्ट के अंदर ठूड्डी के नीचे राइफल लगाकर गोली मार ली। गोली सिर के आरपार हो गई। गोली की आवाज सुनकर मौजूद लोग भागकर संतरी पोस्ट के अंदर पहुंचे। भीतर उपेंद्र लहूलुहान पड़े थे। पास में राइफल भी थी। सीआरपीएफ के जवान उनको लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से डॉक्टरों ने ट्राॅमा रेफर कर दिया। ट्राॅमा में डॉक्टरों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: सीआरपीएफ जवान ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, नहीं मिला सुसाइड नोट; परिजनों ने की यह मांग #CityStates #Lucknow #CrpfJawanShotHimself #CrimeInLucknow #SubahSamachar