Lucknow : अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक आंचल पटेल को, शिक्षक बनकर संवारनी चाहती हैं अपना करिअर
लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक करने वाली छात्रा आंचल पटेल को स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। यह पदक अमर उजाला के नवोन्मेषक स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी की स्मृति में प्रदान किया जाता है। रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी मेडल सूची में आंचल का नाम प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही आंचल ने श्री प्रेम मुक्ता गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया है। मूलरूप से देवरिया की रहने वाली आंचल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से एमजेएमसी किया है। आंचल एक शिक्षक के रूप में अपना कॅरिअर बनाना चाहती हैं। अभी वह नेट की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा चिकित्सक और मां ममता वर्मा शिक्षिका हैं। आंचल अपने दादा भोलानाथ वर्मा से प्रभावित हैं। उनका कहना है कि वे अपने परिवार की बेहतरी के लिए हमेशा समर्पित रहे और उन्होंने हमेशा ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। दादा भोलानाथ वर्मा भी कॉमर्स में गोल्ड मेडलिस्ट थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 01:45 IST
Lucknow : अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक आंचल पटेल को, शिक्षक बनकर संवारनी चाहती हैं अपना करिअर #CityStates #Lucknow #LucknowNews #AnchalPatel #SubahSamachar